चेहरे की झाइयाँ – चेहरे की झाइयाँ एक आम समस्या है। इसके अलावा त्वचा की खुश्की भी सौंदर्य को बिगाड़ती है। इनसे बचने के लिए निम्न उपाय अपनाएं–
1 . यदि आप मालिश के साथ-साथ कुछ आयुर्वेदिक उबटन आदि भी चेहरे, हाथ-पैर आदि पर लगाएं तो त्वचा कांतिमय बनी रहती है।
2.. यदि आपकी त्वचा शुष्क होने लगे और हाथ पैर काले से लगते हैं तो एक बड़े चम्मच दूध का पाउडर, एक छोटा चम्मच चने का आटा और दो बड़े चम्मच गुलाबजल मिलाकर लेप तैयार कर लें। चेहरे, हाथ-पैर पर यह लेप, मालिश के बाद लगाइए। बीस मिनट बाद गुनगुने पानी से धो डालिए।
3. चन्दन का बुरादा, पीली सरसों, चिरौंजी, हल्दी थोड़ा-थोड़ा (हल्दी मामूली) लेकर गुलाबजल (न मिल सकें तो सादा जल) मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें फिर इसे चेहरे, हाथ-पैरों पर लगाएं । थोड़ी देर बाद इसे नीचे से ऊपर की ओर धीरे-धीरे रगड़ें। जब सारा उबटन उतर जाए तो हल्की मालिश के बाद स्नान करें। मैल से भी मुक्ति मिलेगी और त्वचा भी मुलायम बनेगी।
4. बाहें सुडौल हों, नाखून चमकीले हों और चेहरे पर झाइयाँ भी न हों तो देखते ही बनता है। बाहें सुडौल रखने के लिए उचित व्यायाम संतुलित भोजन करें। स्नान करते समय कुहनियों परं नींबू का रस,खीरा, ककड़ी रोएंदार तौलिया भिगोकर (गरम जल में) कुहनियां रगड़ दें। कुहनियां कांतिवान हो जाएंगी।
5. यदि आपकी आंखो के नीचे काले घेरे पड़ गए हैं तो घबराइए नहीं।
निम्न उपाय अपनाएं
नेत्रों के निचे कि त्वचा मुलायम और पतली होती है | यहां नमी प्रदान करने वाली ग्रंथियां भी नहीं होती। ऐसी कोमल व नाजुक जगह के लिए बादाम युक्त हल्की लेनोलिन क्रीम बेहतर रहती है। बहुत तेज़ किस्म की क्रीम न लगाएं । बादाम त्वचा को पौष्टिकता प्रदान करता है। लेनोलिन से त्वचा को हल्की चिकनाई मिलती है। इसके अतिरिक्त दिन में तीन-चार बार आंखो पर कच्चे आलू की पतली फॉक काट कर रखिए। खीरे के रस में रुई भिगोकर रखिए।
1. चेहरे कीझाइयाँ दूर करने के लिए थोड़ी अरहर की दाल का पाउडर, दही व पिसी हल्दी में मिलाकर कुछ देर चेहरे पर लगाएं । इस प्रयोग को दिन में दो-तीन बार दोहराए। कुछ दिन के नियमित प्रयोग से झाइयाँ दूर होती हैं और त्वचा पर कांतिमय लालिमा झलकने लगती है।
2. झाइयाँ दूर करने के लिए पेट का साफ रहना बहुत ज़रूरी है। इसके लिए सुबह-शाम त्रिफला चूर्ण की फंकी लेकर ऊपर से गुनगुना दूध पिएं। दिन में पानी खूब पिएं। दिन में दो बार गुनगुने पानी में नींबू निचोड़ कर पिएं।
3. बरगद का दूध मुँह पर नित्य मलने से झाइयाँ दूर होती हैं।
4. चेहरे की कांति के लिए दो चम्मच शहद, चार बूंदें नींबू का रस, दो चम्मच दही, एक चम्मच टैल्कम पाउडर को खूब अच्छी तरह फेंट कर बनाए गए पेस्ट को मुँह-हाथ-पैरों पर 15-20 मिनट लगाएं। गुनगुने पानी से धो दें
Source:beautytipshindi.com
0 comments:
Post a Comment